ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को किया सम्मानित

संभल में अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को किया सम्मानित

संभल में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में आशाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया...

संभल में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में आशाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया...
1/ 2संभल में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में आशाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया...
संभल में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में आशाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया...
2/ 2संभल में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में आशाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया...
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 31 Aug 2018 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में आशाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

गुरुवार को बहजोई के डीआर रिसोर्ट में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एनएचएम के सहयोग से जनपदीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां जिले भर की आशाएं शामिल रहीं। सम्मेलन के दौरान आशाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं परिवार नियोजन तथा एसएसजी 18 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आशाओं से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा। सीएमओ डा. अमिता सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आशाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। जिसने सभी का मनमोह लिया। सम्मेलन के दौरान अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला व ब्लाक स्तर पर अलग अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली आशाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल संभल डा. एके गुप्ता, एसीएमओ डा. अजफर कमाल, डीपीआरओ जाहिद हुसैन, सीडीपीओ रचना, शमशीर आलम, रीजनल कार्डिनेटर सुरेश तिवारी समेत बीपीएम, बीसीपीएम, बीएएम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, एमसीटीएस आपरेटर समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डा. वाईपी जोशी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें