ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलआरोग्य मेला : 17 सौ का नि:शुल्क इलाज, 43 के बने गोल्डन कार्ड

आरोग्य मेला : 17 सौ का नि:शुल्क इलाज, 43 के बने गोल्डन कार्ड

संभल जिले में सत्ताईस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में एक हजार सात सौ पिचासी...

आरोग्य मेला : 17 सौ का नि:शुल्क इलाज, 43 के बने गोल्डन कार्ड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 27 Dec 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले में सत्ताईस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में एक हजार सात सौ पिचासी लोगों का इलाज किया गया। तैंतालीस लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।

स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में तिरेपन डाक्टरों और एक सौ छप्पन पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों का इलाज किया। जिसमें सात सौ सरसठ पुरुषों, सात सौ एक महिलाओं और तीन सौ सत्रह बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया गया। दो सौ तिरासी लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। जिसमें सभी निगेटिव मिले। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत तैंतालीस लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए हेल्प डेस्क तथा बुखार, खांसी के मरीजों को देखने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए। आयुष विभाग, आईएमए, नीमा के डाक्टरों ने सहयोग किया। सीएमओ डा.अजय कुमार सक्सेना, एसीएमओ डा.पंकज कुमार विश्नोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर, एआरओ मुकेश चंद्र शर्मा ने भी मेले का निरीक्षण किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े