Annual Sports Competition at Chandosi Bal Vidya Mandir Kabaddi Semifinals and Shot Put Results वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAnnual Sports Competition at Chandosi Bal Vidya Mandir Kabaddi Semifinals and Shot Put Results

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

Sambhal News - चंदौसी बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का चौथा दिन मनाया गया। कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले हुए, जिसमें नेहरू और टैगोर हाउस ने जीत दर्ज की। कक्षा 6 से 8 के छात्रों के बीच शाटपुट भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

चंदौसी बाल विद्या मंदिर में चौथे दिन गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेकर बच्चों ने अपना दमखम दिखाया और खेल प्रतिभा का परिचय दिया। चौथे दिन मुख्य रुप से कक्षा 4 और 5 की कबड्डी व कक्षा 6 से 8 की कबड्डी का मुकाबला रहा। कबड्डी में सेमीफाइनल मुकाबले हुए। सेमीफाइनल्स का पहला मुकाबला इंदिरा और नेहरू हाउस के बीच हुआ । जिसमें नेहरू हाउस ने बाजी मारी। दूसरा मुकाबला शास्त्री और टैगोर हाउस के बीच हुआ, जिसमें टैगोर हाउस ने बाजी मारी। वही कक्षा 6 से 8 का सेमीफाइनल का मुकाबला पहले इंदिरा और नेहरू हाउस के बीच हुआ, जिसमें इंदिरा हाउस विजयी रहा। दूसरे मुकाबले शास्त्री और टैगोर हाउस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शास्त्री हाउस ने जीत हासिल की। कबडडी के फाइनल मुकाबले कल होंगे। प्रतियोगिता में बलवंत और समीर ने रेफरी की भूमिका निभाई। कक्षा 6 से 8 के छात्रों के बीच शाटपुट के मुकाबले कराए गए। इसमें नेहरू हाउस के अमन ने प्रथम, टैगोर हाउस के केशव मीणा ने दूसरा और इंदिरा हाउस के अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को स्कूल के प्रबन्धक सुधांशु रस्तोगी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रुति अग्रवाल, ममता नागर के अलावा सभी हाउस हैड और अन्य व्हाइट हाउस के टीचर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।