ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलअधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी

अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी

एसडीएम न्यायालय में मुकदमों का निस्तारण न होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा...

अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 22 Dec 2018 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम न्यायालय में मुकदमों का निस्तारण न होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन तहसील के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की और न्यायालय का कार्य सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

प्रदर्शन से पूर्व बार एसोसिएशन तहसील चन्दौसी की बार बार रूम में आयोजित बैठक में वक्तओं ने कहा कि जब से उप जिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित ने कार्यभार संभाला है। उनके न्यायालय में मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। दो-दो बार बहस सुनने एवं लिखित बहस देने के बाद भी पत्रावलियां आदेश में लंबित हैं। नये वादों का दायरा भी नहं किया जा रहा है। जिससे वादकारियों और अधिवक्ताओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। निर्णय लिया गया कि विचाराधीन मुकदमों में वहस होने के उपरांत भी आदेश नियत तिथि पर किए जाएं, नये वाद दायरा प्रस्तुत होने की तिथि पर ही दर्ज रजिस्टर कर अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्रावलियों को लगाया जाए, पीठासीन अधिकारी नियमित न्यायालय में बैठ कर मुकदमों पर कार्रवाई करें, बंटवारे की पत्रावलियों में सर्किल लेखपाल से एक माह की नियत अवधि में कुर्रे बना कर पत्रावली पर शामिल किये जाने हेतु निर्देश दिए जाएं। वक्ताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो कोर्ट का बहिष्कार कर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा कर कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान तेजेंद्र देव सिंह, महेश चंद्र वार्ष्णेय, वीरेंद्र कश्यप, इशरत अली, रामेंद्र शर्मा, नरेश कुमार, अमित कुमार, बजेश कुमार मिश्रा समेत तमाम अधिवक्ता गण थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें