संभल। हिन्दुस्तान संवाद
न्यायिक कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं अधिवक्ताओं का नवर्निमित जिले की सदर तहसील संभल में चैंबर आवंटन की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने मौन व्रत रखा।
डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के पूर्व अध्यक्ष नरेशपाल सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संभल के न्यायालय परिसर में मौन धारण किया। जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया। तहसील संभल की तीनों बार एसोसिएशन के पूर्ण सहयोग से धरना व मौन व्रत रखा गया। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगामी रणनीति बनाकर कदम उठाएंगे। इस दौरान रामपाल सिंह एडवोकेट, प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट, नन्ने अली एडवोकेट, रमेश चौधरी एडवोकेट, राजेंद्र सिंह सैनी एडवोकेट, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, अब्दुल्ला आदिल रिजवी एडवोकेट, सुरेंद्र पाल सिंह यादव एडवोकेट, रोहताश सिंह सैनी एडवोकेट आदि रहे।