Advocate Day Celebrated Pledge for Justice and Legal Profession s Role अधिवक्ताओं को दिलाई निष्पक्ष न्याय दिलाने की शपथ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAdvocate Day Celebrated Pledge for Justice and Legal Profession s Role

अधिवक्ताओं को दिलाई निष्पक्ष न्याय दिलाने की शपथ

Sambhal News - तहसील परिसर में श्री नारायण सेवा समिति द्वारा मंगलवार को अधिवक्ता दिवस मनाया गया। अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने की शपथ दिलाई गई। पूर्व सचिव राजेश कुमार ने इस दिन का महत्व बताया, जो भारत के पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 Dec 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं को दिलाई निष्पक्ष न्याय दिलाने की शपथ

तहसील परिसर में श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं को सस्ता, सुलभ व निष्पक्ष न्याय दिलाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व सचिव राजेश कुमार ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस के रूप में अधिवक्ता दिवस में मनाया जाता है। मोनेंद्र शर्मा ने कहा कि न्याय प्रशासन में कानूनी पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान प्रदान करने के लिए अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। अंकित ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ता समाज का विशिष्ट व्यक्ति होता है, जो अपने विवेक और बौद्धिक कुशलता से समाज का कल्याण करता है। रामवीर मौर्य ने कहा कि वकालत एक नोबेल प्रोफेशन के रूप में जानी जाती है। सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता ही सबके वैधानिक और मौलिक अधिकारों के लिए न्यायालय तक ला सकता है। अधिवक्ता दिवस पर हरीश कठेरिया ने सभी अधिवक्ताओं को पीड़ितों, वंचितों एवं वादकारियों को निष्पक्ष, सुलभ एवं शीघ्र न्याय दिलाने में अपना योगदान देने और अपने देश, संविधान और राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा, समर्पण और परिश्रम से कार्य करने का संकल्प दिलाया l इस अवसर पर राजीव, सक्सेना, सत्यपाल शर्मा, ओंकार सिंह, हरि सिंह भारती, अर्जुन कुमार, यशवीर सिंह, शिशुपाल सिंह, दीपक कुमार तथा मोहम्मद इसरार आदि अधिवक्ताओं के साथ संजय कुमार और राजकुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।