संभल/असमोली। हिन्दुस्तान संवाद
असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नौ वर्षीय बच्ची बुधवार शाम गांव की ही बच्चियों के साथ गांव से कुछ दूरी पर जंगल में लकड़ियां बीनने गई थी। रास्ते से गुजर रहे दूसरे समुदाय के युवक ने बच्ची को बुरी नीयत से दबोचकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गन्ने के खेत में खींच लिया था। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। बच्ची के चिल्लाने पर चीख सुनकर साथी बच्चियां और आसपास खेतों में मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे तो आरोपी बच्ची को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। बच्ची के परिजनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि गांव रूस्तमपुर न्यावली निवासी बब्लू को गिरफ्तार किया गया है।