ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलनामांकन पत्रों पर अवैध वसूली का आरोप

नामांकन पत्रों पर अवैध वसूली का आरोप

विकास खंड असमोली में बिक रहे नामांकन पत्रों पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। संभावित प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जांच करके...

नामांकन पत्रों पर अवैध वसूली का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 17 Apr 2021 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल/मनोटा। हिन्दुस्तान संवाद

विकास खंड असमोली में बिक रहे नामांकन पत्रों पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। संभावित प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है। विकास खंड की ग्राम पंचायत देहरी जग्गू के मोहित शर्मा का कहना है कि वह ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए काउंटर पर पहुंचा। सामान्य का एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नामांकन पत्र खरीदे। आरोप है कि नामांकन पत्रों का मूल्य तीन सौ रूपए है लेकिन विक्रेता ने चार सौ रूपए लिए। विरोध करने पर कहा कि इतने रूपए ही देने होंगे। मोहित शर्मा ने जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं खंड विकास अधिकारी रेणू कुमारी ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें