कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
Sambhal News - आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक कैंटर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से नोएडा जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल...

आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह हुए कैंटर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसा बहजोई चंदौसी के बीच गांव लहरावन के निकट हुआ। मंगलवार की सुबह 5 बजे करीब जिला बदायूं के थाना बिसौली के गांव अमियापुर निवासी करीब 23 वर्षीय सचिन अपने साथी आशीष के साथ बाइक से नोएडा जा रहा था। जैसे ही दोनों गांव लहरावन तिराहे के निकट पहुंचे तो, सामने से आ रहे कैंटर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए दोनों को अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया, जबकि आशीष की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि हादसे में घायल सचिन की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पूरे मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




