ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में खेत पर सो रहे किसान की आकाशीय बिजली से मौत

संभल में खेत पर सो रहे किसान की आकाशीय बिजली से मौत

संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके में खेत में गेहूं की फसल की रखवाली के लिए सो रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच...

संभल में खेत पर सो रहे किसान की आकाशीय बिजली से मौत
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 09 Apr 2020 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके में खेत में गेहूं की फसल की रखवाली के लिए सो रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव उदिया नगला निवासी किसान रामपाल सिंह मंगलवार की रात को खेत में खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली के लिए सो रहा था। बुधवार की सुबह तड़के साढे चार बजे बूंदाबांदी और ओले बरसने लगे तो किसान खेत पर ही बने झोपड़ीनुमा टांड पर सो गया। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे फसल की रखवाली के लिए सो रहे किसान की मौत हो गई। बुधवार की सुबह को परिजन खेत पर पहुंचे तो किसान की मौत की जानकारी हुई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें