ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलवार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के कैंप में 350 को लगा कोविड टीका

वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के कैंप में 350 को लगा कोविड टीका

वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के कैंप में 350 को लगा कोविड टीका वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के कैंप में 350 को लगा कोविड टीका वार्ष्णेय महिला...

वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के कैंप में 350 को लगा कोविड टीका
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 26 Jun 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी। संवाददाता

वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को कैथल गेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी की टीम के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में 350 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।

शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरवेंद्र सिंह, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, चेयरमैन इंदु रानी, अधिशासी अधिकारी राजकुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। समिति अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। सचिव रचना वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष ब्रजबाला वार्ष्णेय ने गांव कैथल में ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर कल्पना वार्ष्णेय, नैना, बीना, रीता वार्ष्णेय, शुचि, रीना, बबिता, कुमकुम, रंजना, रूचिका, रेखा, कल्पना अप्पू, सुमन, हेमलता, अंजलि, ममता टनाटन, उमा, सुषमा, साधना, अनुराधा, ऋतु, गीता व मीरा का सहयोग रहा। उधर संयुक्त चिकित्सालय में भी वैक्सीनेशन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें