ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल जिले में 28 सौ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

संभल जिले में 28 सौ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

संभल जिले में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते सोमवार को टीकाकरण का ग्राफ गिर गया। सिर्फ दो हजार आठ सौ बासठ लोगों को टीका लगाया जा...

संभल जिले में 28 सौ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 03 Aug 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते सोमवार को टीकाकरण का ग्राफ गिर गया। सिर्फ दो हजार आठ सौ बासठ लोगों को टीका लगाया जा सका।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर ही टीकाकरण के लिए सत्रों का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाते रहे और कई लोग बारी आने का इंतजार करते हुए नजर आए। सुबह से ही दोपहर तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक आयु के एक हजार सात सौ नब्बे युवाओं को पहला टीका लगा और एक सौ अड़तालीस ने दूसरी डोज का टीका लगवाया। 45 साल से अधिक आयु के छह सौ नौ लोगों को पहला और दो सौ निन्यानवे को दूसरा टीका लगा। 60 साल से अधिक आयु के सोलह लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें