ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभल24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

जुनावई क्षेत्र के गांव खेड़ामानी में चार अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को कलश यात्रा के साथ...

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 01 Nov 2022 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जुनावई क्षेत्र के गांव खेड़ामानी में चार अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा निकाली। उसके बाद प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

क्षेत्र के गांव बैरपुर खेड़ा मानी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सिर पर कलश धारण कर महिलाओं ने गांव बैरपुर से कलश यात्रा शुरू की। कलश यात्रा खेड़ा मानी यज्ञशाला पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा निकालकर सभी महिलाएं व कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां मंच पर विराजमान मां गायत्री, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं भगवती देवी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प चढ़ाकर पूजन किया गया। इसके साथ वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा। परमेश्वर, अशोक कुमार, खुदीराम, जयप्रकाश, विनोद,नरोत्तम सिंह, ऋषि पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, मित्रपाल सिंह, भोले यादव, लक्ष्मीचंद, जगदीश आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े