अज्ञात कारणों के चलते छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मोहल्ला प्रेमनगर में कक्षा 11 के छात्र रिंकू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के कान में ईयर फोन लगा था और आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका...
मोहल्ला प्रेमनगर में कक्षा 11 के छात्र ने गुरुवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई और सूचना मिलते ही चन्दौसी आ गए। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना जुनावई के गांव मेहराज पुसावली निवासी रिंकू यादव (18) पुत्र कल्यान सिंह यादव परिवार के साथ करीब नौ वर्ष से प्रेमनगर में किराए की मकान में रह रहा था। हाल ही में रिंकू की दादी का निधन हो गया तो परिजन गांव चले गए। रिंकू शहर के एक इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहा है। इसलिए वह यहां पढ़ने के लिए रह गया। जनवरी में रिंकू की शादी हुई है। पहले पिता कभी-कभार उसके पास घूमने आ जाते थे, लेकिन अब पिता पंजाब में नौकरी करने चले गए है। इसीलिए वह उसे अब गांव भी जल्दी- जल्दी जाना पड़ रहा था।
कल्याण के दो बेटे भूरे उर्फ प्रमोद (14) और पुष्पेंद्र (12) गांव में ही शिक्षा गृहण कर रहे हैं। वहीं, रिंकू 15 अगस्त मनाने की बात कह 14 तारीख को गांव से चंदौसी आ गया था। वह दो बजे तक वह मोहल्ले में दिखाई दिया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। करीब चार बजे महेश बाजार से दुकान का सामान लेकर लौटा तो उसे रसोई गैस की दुर्गंध आई तो उसने बेटी से पूछा। अपने घर की गैस चेक की तो बंद थी। इसके बाद वह रिंकू की कमरे की ओर बढ़ा और उसे खिड़की का पर्दा उठाकर देखा तो वह सन्न रह गया। उसके कमरे से गैस की दुर्गंध तो आ ही रही थी।
वह दीवार में लगी गुलमेक में मां के दुपट्टे और अंगोछे से गले में फंदा डालकर लटका हुआ था। महेश ने इसकी जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर से शव बाहर निकाला और इसकी जानकारी परिजनों को दी। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
-------------------------------
मृतक रिंकू के कान में लगा हुआ था ईयर फोन
चन्दौसी। जिस समय रिंकू ने आत्मघाती कदम उठाया था। उस समय उसके कान में ईयरफोन लगा हुआ था। माना जा रहा है कि आत्महत्या करने से पूर्व पत्नी से बात कर रहा था। क्योंकि, उसके फोन में आखिरी नंबर पत्नी का था। पिता के पंजाब जाने के बाद रिंकू पर बड़ा होने के कारण घर की जिम्मेदारी आ गई थी। इसीलिए वह सप्ताह में तीन-चार दिन गांव रहता था और दो-तीन दिन चन्दौसी रहता था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
-----------------------------
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या करने का सामने आया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
- अतर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।