Hindi NewsUP NewsSambhal violence Sword of arrest hanging over MP Ziaur Rahman Burke SIT reached his house and notice
संभल हिंसा में सांसद बर्क पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, घर पहुंची SIT ने पूछताछ के लिए दी नोटिस

संभल हिंसा में सांसद बर्क पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, घर पहुंची SIT ने पूछताछ के लिए दी नोटिस

संक्षेप: संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सांसद पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एसआईटी मंगलवार को सांसद के घर पहुंची और पूछताछ के लिए नोटिस तामिला कराया है।

Tue, 25 March 2025 08:24 PMYogesh Yadav संभल, संवाददाता
share Share
Follow Us on

संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस ने मंगलवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पूछताछ करने के लिए बीएनएस 35(3) के तहत नोटिस तामील कराया है। पुलिस शहर विधायक के बेटे सुहेल इकबाल से भी जल्द पूछताछ कर सकती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बीते वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई में सांसद जियाउर्रहमान बर्क व शहर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को नामजद करते हुए 700-800 अज्ञात लोगों के खिलाफ भीड़ इकट्ठा कर हिंसा भड़काने के मामले में दरोगा दीपक राठी ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा: 6 मुकदमों की चार्जशीट दाखिल, सांसद बर्क के खिलाफ सबूत की तलाश

अब मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर एसआईटी व थाना पुलिस ने पहुंचकर बीएनएस 35(3) का नोटिस तामील कराया है। जिस समय एसआईटी व थाना पुलिस की टीम सांसद के आवास पर पहुंची, तो घर पर परिवार के सदस्य नहीं थे, ऐसे में टीम ने वहां मौजूद उनके वर्करों को नोटिस तामील कराया।

ये भी पढ़ें:संभल में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी पर भड़के अधिवक्ता, मार्च निकाला

पुलिस की तरफ से सांसद को नोटिस जारी करने के बाद सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि विवेचना के लिए सांसद को नोटिस जारी किया गया है। हिंसा के दौरान सांसद ने किससे क्या बात की और उनके बयान क्या थे, यह जांच का अहम हिस्सा रहेगा। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या सांसद की किसी बात या बयान का हिंसा भड़काने में कोई संबंध था।

सांसद को पहला नोटिस दिया गया, इसके अलावा दो नोटिस और जारी किए जाएंगे। बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में सांसद को आरोपी बनाया गया है। हाईकोर्ट ने सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए विवेचना में सहयोग करने के आदेश दिए हैं।