एनकाउंटर में मारे गए मंगेश के परिवार पर सपा मेहरबान, अखिलेश ने भेजे दो लाख रुपये
- अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव समेत तमाम सपाजन बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा निवासी मंगेश यादव के घर पहुंचे और मंगेश यादव के परिजनों को दो लाख का चेक सौंपा।
सुलतानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव पर समाजवादी पार्टी मेहरबान नजर आई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि भेजी, जिसे लेकर सपा नेता मंगेश के घर पहुंचे। सपा नेताओं ने परिजनों से मिलकर मंगेश यादव को श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद मंगेश के परिजनों को दो लाख रुपये की चेक सौंपी। अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव समेत तमाम सपाजन बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा निवासी मंगेश यादव के घर पहुंचे थे।
यादव ने कहा कि इस प्रकरण को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने काफी गम्भीरता से लिया है। इसी को लेकर उनके निर्देश पर वह, जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या मौर्य, मल्हनी विधायक लकी यादव जी, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव एकत्र हुये हैं।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. यादव को श्रद्धांजलि दिया, साथ ही उनके परिजन को सपा सुप्रीमो द्वारा भेजे गये 2 लाख रूपये का चेक दिया। नेता विरोधी दल श्री यादव ने कहा कि इस परिवार के साथ सपाजन सदैव हर मजबूती से खड़े हैं। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच के लिये पक्षधर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।