कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया हाऊस अरेस्ट
Saharanpur News - युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। कई अन्य कांग्रेसियों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। भाजपा नेत्री कोमल चौधरी के घर के बाहर पुलिस तैनात रही। शिक्षकों को...

युवा कांग्रेस के वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का अह्वान करने वाले युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट रखा। कई अन्य कांग्रेसियों को भी घर से नहीं निकलने दिया गया। कांग्रेसियों का आरोप है कि जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत सिंह पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरूण शर्मा व सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू को भी हाऊस अरेस्ट किया गया। पुलिस ने जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गुरुंग, राजीव बत्रा, राजन बिरला, शार्दुल चौहान, सोनू, अंकुर शर्मा भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया। कोमल चौधरी के घर तैनात रही पुलिस मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान भाजपा नेत्री कोमल चौधरी के घर के बाहर पुलिस तैनात रही।
भाजपा नेत्री ने पिछले दिनों गंगोह विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। सीएम के आगमन के दौरान कोमल चौधरी ने फेसबुक पेज पर लाइव में कहा था कि वह मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहती हैं, लेकिन नेताओं के इशारे पर उन्हें घर के अंदर कैद कर दिया गया। शिक्षकों को नहीं देने दिया ज्ञापन शिक्षक नेता डॉ. अशोक मलिक सहित कई पदाधिकारीयों को पुलिस प्रशासन ने लेबर कॉलोनी स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल से बाहर नहीं आने दिया। मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 सूत्रीय ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया। इस दौरान प्रदेश सचिव अमजद अली, जिलाध्यक्ष केपी सिंह, महानगर अध्यक्ष गय्यूर आलम, महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




