ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरस्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है योग: सांसद

स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है योग: सांसद

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर कैराना सांसद व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विद्यालय की...

स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है योग: सांसद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 21 Jan 2023 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर कैराना सांसद व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विद्यालय की बालिकाओं के लिए मैट्स भेंट किए।

नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि बाल्यकाल से योगा करने वाला व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रहता है। योग स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमैया आर ने कहा कि पिछले दिनों विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बालिकाओं द्वारा किये गए योगाभ्यास व पढ़ाई के विषय मे किए गए सवालों के जवाब से संतुष्टि हुई थी। विद्यालय की वार्डन अमिता शर्मा ने सांसद को मांग पत्र देकर सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय का मुख्य गेट को बनाए जाने व बालिकाओं के शिक्षण हेतु एलईडी टीवी की व्यवस्था किए जाने की मांग की। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉ. नीता यादव ने विद्यालय की सभी बालिकाओं को च्यवनप्राश वितरित किए। तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती, पवनसिंह राठौर, लेखपाल विनय कुमार, अध्यापिका रंजीता पाल, मधुबाला सैनी, मंजू, महताब आलम आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें