ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरनवरात्र: सातवें दिन हुई मां कालरात्रि की पूजा

नवरात्र: सातवें दिन हुई मां कालरात्रि की पूजा

नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की...

नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की...
1/ 2नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की...
नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की...
2/ 2नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की...
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 16 Oct 2018 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। वैष्णवी महाकाली मंदिर में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई।

वही लक्ष्मी नारायण मंदिर में देर रात तक माता के गीतों पर श्रद्धालुओं ने डांड़िया किया। आचार्य अमित भारद्वाज ने बताया कि मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की अराधना की जाती है। इस दिन साधक का मन सहस्त्रार चक्र में होता है।

मां के इस स्वरूप को अपने हृदय में अवस्थित कर साधक को एकनिष्ठ भाव से उनकी अराधना करनी चाहिए। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है। लेकिन सदैव शुभ फल देने वाली है। इसी कारण इनका एक नाम शुंभकरी भी है। मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करने वाली है।

दानव, दैत्य, राक्षस, भूत-प्रेत आदि उनके स्मरण मात्र से ही भयभीत हो भाग जाते हैं। ये ग्रह बाधाओं को भी दूर करने वाली है। इनकी अराधना से गरीबी नष्ट होती है। शाम को मंदिरों में आरती हुई। शाम को मंदिरों में दीप जलाने एवं आरती के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस दौरान आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर, बेहट रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, गोविंद नगर स्थित श्री जगदंबा मंदिर, नवादा रोड स्थित श्री शिव मंदिर, हकीकत नगर स्थित मातेश्वरी धाम श्री जगदंबा मंदिर, राधा विहार स्थित श्री वैष्णवी महाकाली मंदिर,खुमरान पुल स्थित श्री रामेश्वर मंदिर, शंकर नगर स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर और ज्वाहर नगर स्थित श्री नीलकंठ मंदिर में मां की आराधना को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

महाकाली मंदिर में हुई विशेष पूजा

राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मंगलवार को स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि महाशक्ति ही नवदुर्गा रुप में नवसृजन करती है। महाराज ने कहा कि मां नव दुर्गा ही समस्त सृष्टि की चेतन शक्ति रुप में स्थापित है।

इस दौरान अरुण स्वामी, मेहरचंद जैन, सुरेंद्र शर्मा, अश्वनी कांबोज, मुनेश गोयल, गौरव नारंग, शिवम, सागर, राजू, कविता, ममता, रेखा, विभा, संगीता आदि मौजूद रहे।

केशन नगर नुमायश कैंप स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में डांड़िया की धूम मची। दीक्षा सेतिया कके निर्देशन में माता के भजनों पर नृत्य पेश किया। ममता, दिव्या,ज्योति, शिवानी, गीता, राधा, श्रेया, अराध्या, वैष्णवी, आंनदा, पीहू, ने डांडिया पर मनमोहक नृत्य कर एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें