Notification Icon

आईएचजीएफ मेले से वुडकार्विंग उद्योग को राहत की उम्मीद

कोरोना काल में वुडकार्विंग उद्योग को दिल्ली में शुरू हुए आईएसजीएफ मेले (इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर) से राहत की उम्मीद है। सहारनपुर से 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 19 May 2021 10:41 PM
share Share

कोरोना काल में वुडकार्विंग उद्योग को दिल्ली में शुरू हुए आईएसजीएफ मेले (इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर) से राहत की उम्मीद है। सहारनपुर से 13 वुडकार्विंग कारोबारियों ने मेले में प्रतिभागत किया है। 23 मई तक चलने वाले इस मेले में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बुधवार को दिल्ली में 51वां आईएचजीएफ दिल्ली वर्चुअल मेला 2021 शुरू किया गया है। मेले का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों ने हस्तशिल्प उत्पादों में रंग और चमक जोड़ते हुए इनके आकर्षण को बढ़ाना है। जिससे हस्तशिल्प क्षेत्र को अपना लचीलापन बढ़ाने में मदद मिल सके। ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि टिकाऊ और ग्राहकों के अनुरूप उत्पादों के निर्माण से इस क्षेत्र को विस्तार और अपनी पहुंच को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

मेले का उद्घाटन करते हुए ईपीसीएच अध्यक्ष रवि के पासी ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होम, लाइफस्टाइल फैशन, फर्नीचर एवं टेक्सटाइल उत्पादों के 700 से अधिक प्रदर्शकों का बड़ी संख्या में विदेशी खरीदारों, घरेलू खरीदारों और खरीद प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस करने के लिए स्वागत किया।

सहारनपुर से 13 कारोबारियों ने किया प्रतिभाग

वर्चअल मे 13 कारोबारियों ने प्रतिभाग किया है। मो. आफिस ने बताया कि रामजी सुनेजा, ओसाफ गुड्ड समेत 13 कारोबारी शामिल है। जो मेले में सहारनपुर के वुडकार्विंग उद्योग का प्रदर्शन करेंगे।

-85 देश कर रहे प्रतिभाग

मेले में दुनियाभर के 85 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने पंजीकरण करवाया है, इनमें डब्ल्यूएचस्मिथ- हॉन्गकॉन्ग, नमस्ते लिमिटेड-यूनाइटेड किंगडम, एक्सोटिक मोबिलियर-कनाडा, इएलके होम-यूनाइटेड स्टेट्स, रिकी डिजाइन इंक-यूएसए, मैक-सेल-यूजी (एचबी)- जर्मनी, इएन कासा- ब्राजील, एवरग्रीन इंटरप्राइजेस- यूएसए, ग्लोबल अलायंस ट्रेडिंग एल.एल.सी.- संयुक्त अरब अमीरात, डॉर्मर इंडेंट्स- ऑस्ट्रेलिया, बॉन एटो.- जापान, ग्लैड इंक.- जापान, प्रेजेंट कंपनी- यूनाइटेड किंग्डम, बेड बाथ एंड टेबल- ऑस्ट्रेलिया, अल्केरिया एस.एल.- स्पेन, एमसीए फर्नीचर जीएमबीएच- जर्मनी, पकेटर लिमिटेड- यूनाइटेड किंग्डम, पैसिफिक कलेक्शंस- दक्षिण अफ्रीका, अरोकेरिया- यूनाइटेड किंग्डम, सैलवेज इम्पोर्ट्स- ऑस्ट्रेलिया, बीचसैंड- दक्षिण अफ्रीका, योर्स फर्निश्ड लिमिटेड- यूनाइटेड किंग्डम, निटोरी- जापान शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें