ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरअब न रुकेंगी, आगे बढ़ेंगी, चाहे कितनी भी हों दुश्वारियां

अब न रुकेंगी, आगे बढ़ेंगी, चाहे कितनी भी हों दुश्वारियां

मिशन शक्ति के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चुनैटी गाड़ा ब्लॉक बलिया खेड़ी में एक कार्यक्रम का...

अब न रुकेंगी, आगे बढ़ेंगी, चाहे कितनी भी हों दुश्वारियां
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 01 Jan 2021 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बलियाखेड़ी ब्लाक के गांव चुनैटी गाड़ा में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी नेहा शर्मा, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक सरिता सैनी ने महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए सरकार की सुकन्या योजना, विधवा पेंशन , बालिकाओं और महिलाओं को टोल फ्री नंबर की योजनाओं की जानकारी दी।

आत्मरक्षा प्रशिक्षक दीपक कुमार गुप्ता और एआरपी चीनू कुच्छल ने जागरूक किया। इसे पूर्व छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कविता और गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर मिलकर एक मिशन शक्ति की प्रदर्शनी का आयोजन किया था जिसकी सभी सराहना की।

कार्यक्रम में बबिता शर्मा और ब्लॉक नोडल बालिका शिक्षा इंदिरा भल्ला द्वारा लिंगभेद और बालिका शिक्षा जागरूकता हेतु सभी अभिभावको को पम्फलेट दिए गए । विद्यालय इन्चार्ज शर्मिष्ठा पीपला और रेणु बाला द्वारा मंच संचालन किया।कार्येक्रम मे सभी अभिभावक बच्चो और समस्त स्टाफ आरती ,अरुण, मंजू, प्रतिभा, सपना, उषा, प्रमोद, अनिता एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें