ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदलितों के पट्टो की जमीन में तालाब का पानी भरा पानी

दलितों के पट्टो की जमीन में तालाब का पानी भरा पानी

जमीन में पानी भरा रहने से गरीब दलित किसान अपने आवंटित पट्टों पर चार साल से खेती नही कर सके हैं। जिससे उनके सामने भुखों मरने की नौबत पैदा हो गई है।...

दलितों के पट्टो की जमीन में तालाब का पानी भरा पानी
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 25 Oct 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जमीन में पानी भरा रहने से गरीब दलित किसान अपने आवंटित पट्टों पर चार साल से खेती नही कर सके हैं। जिससे उनके सामने भुखों मरने की नौबत पैदा हो गई है। पानी भराव की समस्या का समाधान नही किया जा रहा है।

ग्राम मुबारिकपुर के दलितों राजेंद्र कुमार, राजा व हरिसिंह के अनुसार उन्हें गांव के समीप ही सरकार द्वारा खेती बाड़ी के लिए पट्टे आबंटित हुए थे। जिसमें खेती कर वे अपने परिवार पाल रहे थे। लेकिन बीते चार सालों से तालाब की खुदाई न होने से पानी उनके खेत में जमा होने से खेत मे खड़े हरे पेड़ भी सूख गए है। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव सुनवाई को तैयार नही है। किसानों ने एसडीएम से समस्या का हल करने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान गोपाल सैनी का कहना है कि जल्द ही तालाब की खुदाई कराकर उनकी समस्या का समाधान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें