सरदार पटेल जयंती पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
चिलकाना क्षेत्र में सभी स्कूल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की...

चिलकाना क्षेत्र में सभी स्कूल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
मंगलवार को सरदार पटेल इंटर कॉलेज पटनी में सरदार पटेल जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया । कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के जिलाध्यक्ष हरीश पंवार ने कहा कि सरदार पटेल हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री रहे तथा उन्होंने हमेशा ही देश हित में कार्य किया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक विनोद कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किए। जेजे इन्टर कालेज, नव जनोदय इन्टर कालेज, न्यू कैंब्रिज पब्लिक स्कूल आदि में भी सरदार पटेल जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
