भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
लाला किशन चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया...
लाला किशन चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न ड्राइंग पेंटिंग, पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। ड्राइंग प्रतियोगिता में महक चौधरी और गुलअफशा, भाषण प्रतियोगिता में आयशा एवं साक्षी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम संचालक वनस्पति विज्ञान प्राध्यापिका डॉ पूजा कौशिक ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह का आयोजन इंडियन स्पेस वीक एसोसिएशन द्वारा हर साल विक्रम साराभाई के जन्म दिवस पर 12 से 18 अगस्त तक आयोजित होता है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार बिन्द, प्राध्यापक अभिलाष कुमार, रचना मिश्रा, शरद चौधरी, आशीष कुमार, गजेंद्र कुमार, रेनम मलिक, राजेश कुमार सिंह, पूजा चौधरी, सचिन खरे व सोनू रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।