कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रशासन की चौकसी का आलम यह था कि कमिश्नर एवी राजमौलि तक पल-पल की जानकारी लेते रहे। कोरोना वैक्सीन के मेरठ से रवाना होने के बाद उन्होंने एडी हेल्थ को फोन किया। कहा कि पूरी चौकसी रखें। यदि कोई दिक्कत हो तो तुरंत उन्हें बताया जाए।
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा था। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन और पुलिस के अफसर भी लगे हुए थे। गुरुवार को जब कोरोना वैक्सीन दोपहर में मेरठ से रवाना हुई तो सभी अफसर अलर्ट हो गए। कमिश्नर आफिस में बैठे थे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की रवानगी के साथ ही हाई-वे पर ग्रीन कारीडोर आदि के संबंध में एडी हेल्थ डा. अनीता जोशी से जानकारी ली। साथ ही सावधानी बतौर कई निदेर्श भी दिए। जब कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर में पहुंच गई, तब जाकर सभी अफसरों ने राहत की सांस ली।