सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा रहेगी चाकचौबंद
Saharanpur News - सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा रहेगी चाकचौबंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर आएंगे। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोस्त कि गए हैं। करीब एक घंटा अंबाला रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान अंबाला की तरफ से शहर की ओर आने वाले वाहन नकुड़ से होकर आएंगे ओर जाएंगे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। अंबाला रोड पर दस निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक, पांच सीओ के अलावा पीएसी भी तैनात रहेगी। वहीं, मुख्यमंत्री एसपीजी के सुरक्षा घ घेरे में रहेंगे।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




