ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए : कमिश्नर

मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए : कमिश्नर

बैंकों में होने वाली अनावश्क रूप होने वाली भीड़ पर कमिश्नर ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भीड़ को कम करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग को बढ़ावा...

मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए : कमिश्नर
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 29 Apr 2021 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

बैंकों में होने वाली अनावश्क रूप होने वाली भीड़ पर कमिश्नर ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भीड़ को कम करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग को बढ़ावा दिया जाए।

कमिश्नर एवी राजमौलि ने कहा कि सभी बैंक अपने ग्राहकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करने तथा यह भी सुनिश्चित करें कि ग्राहक मोबाईल एप, इन्टरनेट बैंकिंग तथा अन्य माध्यमों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि जिन स्वयं सहायता समूहों को ऋण दिया गया है उनसे मास्क खरीद कर उन्हे अपने ग्राहकों को वितरित करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कोरस्पोडिंग के माध्यम से पेसे का लेन देन किया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को शहर अथवा कस्बों में न आना पडे। उन्होने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें