गंगोह। नानौता रोड स्थित नवीन मंडी स्थल के समीप गांव लौटते बाईक सवार अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
ग्राम सतसरा निवासी मुर्सलीन पुत्र मोहमद अली (25) बाइक से गंगोह कुछ सामान लेने आया था। ग्रामीण दिलशाद ने बताया कि गंगोह अनाज मंडी के पास शाम लगभग साढ़े छह बजे किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसी दौरान घायल मुर्सलीन के फोन पर किसी का फोन आया जो पीरमाजरा के अमजद ने उठाया तो उसके घायल होने की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के आने से पहले ही पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, मगर युवक ने रास्ते मेû ही दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।