ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरयूएमसी घर बैठे कराएगा संक्रमितों को उपचार

यूएमसी घर बैठे कराएगा संक्रमितों को उपचार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचाव को देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर ने लोगों को घर बैठे ही इलाज मुहैया करवाने को महत्वपूर्ण...

यूएमसी घर बैठे कराएगा संक्रमितों को उपचार
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 11 May 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

देवबंद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचाव को देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर ने लोगों को घर बैठे ही इलाज मुहैया करवाने को महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके लिए चिकित्सकों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

कॉलेज के प्रिंसिपल डा. मो. असलम ने बताया कि कोविड-19 के संकट के समय में यूनानी दवाएं भी फायेदमंद साबित हो रही हैं। उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके इलाज प्राप्त कर सकता है। पहली शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक चलेगी। वहीं, 24 घंटे की सुविधा भी अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। पीड़ित व्यक्ति डा. अब्दुल मोईद, डा. मो. फैसल, डा. ताजवर खानम, डा. मो. अली, डा. इरशाद अहमद, डा. कमरूज्जमा, डा. ताहिर हसन, डा. नौशाद अली खान, डा. अफजाल अहमद, डा. हिलाल हमीद, डा. अख्तर अली, डा. शगुफ्ता फातिमा, डा. इम्तियाज अहमद, डा. टीएच हाशमी, डा. अब्दुल्लाह व डा. मो. वसीन खान से संपर्क कर सकते हैं।

डा. अब्दुल मोईद (जनरल फिजिशियन) 8126888738

डा. मो. फैसल (पीडियाट्रिशियन) 9045891362

डा.ताजवर खानम (गायनी एंड ऑब्स) 8755148724

डा. मो. अली (जनरल सर्जन) 9997169501

डा. इरशाद अहमद (बित तदवीर) 9918634655

डा. कमरुज्जमा (लाइफस्टाइल स्पेशलिस्ट) 8791449575

डा. ताहिर हसन (जनरल फिजिशियन) 9259410098

दूसरी शिफ्ट

डा. नौशाद अली खान (जनरल सर्जन) 9927210200

डा. अफजाल अहमद (जनरल फिजिशियन) 8077519854

डा. मो. फैसल (पीडियाट्रिशियन) 9045891362

डा. अख्तर अली (जनरल फिजिशियन) 9720479100

24 घंटे शिफ्ट

डा. इम्तियाज अहमद 9634285254

डा. टीएच हाशमी 8810069882

डा. अब्दुल्लाह 9759853253

डा. मो. वसीम खान 9870954604

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें