नैक पीयर टीम का दो दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक सम्पन्न।
नानौता। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन हेतु नैक पीयर टीम का दो दिवसीय भ्रमण अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम द्वारा...

नानौता। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन हेतु नैक पीयर टीम का दो दिवसीय भ्रमण अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम द्वारा जहां हर विभाग का अत्यंत सघनता से निरीक्षण किया गया। वहीं सभी विभागाध्यक्षों के साथ संवाद किया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि वो छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे।
राजकीय महाविद्यालय में दो दिन तक नैक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर राधा रमण पाण्डेय, समन्वयक सदस्य प्रोफेसर परवीन अख्तर एवं प्रोफेसर थिरूसेलवन चिन्नैयन द्वारा महाविद्यालय के हर विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वर्तमान छात्र- छात्राओं के साथ-साथ पुरातन छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद साधा गया। नैक पीयर टीम के द्वारा किए गए निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएससिंह व प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि डा. विपिन गिरी ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी कमियों को पहचान कर दूर करने एवं पूर्ण योग व कठिन परिश्रम करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का आवाहन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जहां प्राचार्य डा. प्रविंद्र कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महाविद्यालय की रूपरेखा प्रस्तुत की।
