भारी मात्रा में गोमांस के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखन नहर के पुल से कुछ दूरी स्थित नहर की पटरी से भारी मात्रा में गोवंश का मांस सहित दो लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 7 July 2021 11:00 PM
share Share

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखन नहर के पुल से कुछ दूरी स्थित नहर की पटरी से भारी मात्रा में गोवंश का मांस सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान तीन अभियुक्त पुलिस को आता देख खेतों के रास्तें फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांखन नहर की पटरी के निकट गोकशी की जा रही है। पुलिस ने छापामारी कर मौके से 200 किलीग्रा. गोमांस सहित गांव बंहेड़ा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से कटान के उपकरण भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बंहेड़ा निवासी शहजाद और साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि गांव बंहेडा निवासी अहसान, राजू और गांव गंझेडी निवासी मनव्वर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों पर गोवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें