धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करने वाले दो दबोचे
धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करने वाले दो दबोचे

गागलहेड़ी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी एटीएम पर पैसे निकालने आये व्यक्तियों का धोखे से पासवर्ड जानकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेते थे ओर उसकी जगह दूसरा एटीएम दे देते थे। इसके बाद उसके एटीएम से पैसे चोरी कर लेते थे। पुलिस के मुताबिक ये काफी समय से एटीएम कार्ड चोरी कर पैसा निकालने का काम कर रहे थे। इन्होंने गागलहेड़ी के साथ ही चिलकाना, बेहट, नकुड़, देवबंद, नागल, मंकमऊ सहित कई जगह एटीएम से पैसे चोरी किये है। पुलिस ने इनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, 1 लाख 980 रुपये, एक हौंडा सिटी कार व एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी पंकज व विशाल पर गागलहेड़ी, नकुड़, बेहट व रामपुर मनिहारन में भी मुकदमे दर्ज है।
