ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरट्रांसपोर्टर का प्रतिनिधि मंडल मिला आरटीओ से

ट्रांसपोर्टर का प्रतिनिधि मंडल मिला आरटीओ से

उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य ब्रित चावला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल...

ट्रांसपोर्टर का प्रतिनिधि मंडल मिला आरटीओ से
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 17 Sep 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य ब्रित चावला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल समस्याओं एवं मांगों को लेकर आरटीओ से मिला।

गुरुवार को अध्यक्ष ब्रित चावला ने कहा कि सरकार की ओर से अनेकों वर्षों के बाद अच्छी खबर प्राप्त हुई है की डीजल पेट्रोल की आसमान को छूती कीमतों मैं सरकार राहत देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी मैं लाने के लिए सरकार का विचार बन रहा है। मांग की जीएसटी के दायरे में लाने के लिए ऐसे प्रभावी कदम उठाए जाएं की पुरानी दरों पर डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें आ जाए। 17 सितंबर को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जो कि एक समस्या पैदा हो गई है जिसका असर अन्य आवश्यक वस्तुओं पर भी पड़ रहा है हालांकि माल भाड़े भयंकर मंदी होने के कारण पिछले 10 सालों में अनेकों परेशानियों से बढ़ने के बजाय घटे हैं। इसलिए सरकार को गैस पेट्रोल और डीजल बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार पीपी सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश दत्ता, संरक्षक सरदार संपूर्ण सिंह, सह कोषाध्यक्ष सरदार पुरुषोत्तम सिंह, संगठन मंत्री निशा साहनी, सरदार दीदार सिंह सेठी, संयम कक्कड़, सरदार जोगिंदर सिंह ठाकरान, विशेष सलाहकार पंकज हरजाई आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें