ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पसरा सन्नाटा

ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पसरा सन्नाटा

लखनऊ की ओर ट्रेनें रद होने के चलते सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा पड़ा...

ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पसरा सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 18 Apr 2019 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ की ओर ट्रेनें रद होने के चलते सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा पड़ा है। वहीं अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। यात्रियों को स्लीपर में भी खड़े होकर सफर तय करना पड़ रहा है। इसी के साथ प्रयागराज की ओर जाने वाली एक मात्र नौचंदी एक्सप्रेस रद होने के कारण भी लोग परेशान है। वहीं बसें चुनाव में लगने के कारण बसों में भी जगह नहीं मिल रही है।

लखनऊ-रायबरेली सेक्शन पर रेल लाइन दोहरी करण के कार्य के चलते 24 अप्रैल तक सहारनपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों को रद किया गया है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 14 अप्रैल से चल रही ट्रेनें के निरस्त होने के चलते सहारनपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सूने पड़े है। यात्रियों को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ रहा है। इतना ही नही अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। साथ रोडवेज की कई बसों को लोकसभा चुनाव दूसरे व तृतीय चरण में लगाया गया है। जिस कारण समस्या और अधिक बढ़ गई है। इसी के साथ 16 से 22 अप्रैल तक नौचंदी ट्रेन भी रद किया गया। जिस कारण इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सहारनपुर से इलाहाबाद जाने के लिए यह केवल एक मात्र ट्रेन है। इसी के साथ ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर- हावड़ा 24 अप्रैल, ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 22 अप्रैल, ट्रेन नंबर 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 20 तक रद, ट्रेन नंबर 14523 बरौनी- अंबाला कैंट एक्सप्रेस 22 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 14512 सहारनपुर - इलाहाबाद एक्सप्रेस 22 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 14511 इलाहाबाद- सहारनपुर एक्सप्रेस 23 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 21 अप्रैल तथा इसी के साथ सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को भी रद रखा गया है। अम्बाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि लखनऊ-रायबरेली सेक्शन पर कार्य होने के चलते इन ट्रेनों को रद रखा गया है। बाकि सभी रूटों पर गाड़ी सुचारू रूप से चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें