Tragic Accident Involving Tractor-Trolley Injures Dozens of Pilgrims Returning from Shakambhari Devi श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलटी, 24 घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Accident Involving Tractor-Trolley Injures Dozens of Pilgrims Returning from Shakambhari Devi

श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलटी, 24 घायल

Saharanpur News - बेहट सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 10 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलटी, 24 घायल

बेहट सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में महिला बच्चों सहित करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हुए है। महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बेहट, मिर्जापुर व मेला कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से बेहट सीएचसी भिजवाया। जहां से दो की हालत गंभीर के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसा बुधवार की शाम कोतवाली बेहट के गांव मीरगपुर पांजूवाला के पास शाकंभरी देवी रोड पर हुआ। थाना देवबंद के गांव खेड़ा मुगल के श्रद्धालु सिद्धपीठ में लगे चैत्र नवरात्र मेले में आए थे। शाम को देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। मिरगपुर पांजूवाला के पास चालक अचानक ट्रैक्टर के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से नीचे उतरने के बाद पलट गई। श्रद्धालुओं में मची चीख पुकार से आसपास खेतों में काम रहे ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

0-ये हुए घायल

नरेंद्र, लीलावती, अंकुश पंवार, जितेंद्र प्रजापति, सारिका, रुक्मणि, सत्तों देवी, सतीश, दिव्या, सोनी, श्रुति, मंतलेश, संगीता, सरिता, आंचल आदि घायल हो गए। इनमें आंचल और अंकुश को गंभीर चोट लगने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।