Traffic Rule Violations Persist Despite Police Awareness Campaigns पड़ताल: ताक पर यातायात नियम, कार्रवाई के बाद भी नहीं ले रहे सबक, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTraffic Rule Violations Persist Despite Police Awareness Campaigns

पड़ताल: ताक पर यातायात नियम, कार्रवाई के बाद भी नहीं ले रहे सबक

Saharanpur News - जिले में पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की है, लेकिन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। हेलमेट न पहनना, तीन सवारी बैठाना और तेज गति से वाहन चलाना आम हो गया है। पुलिस नो हेलमेट नो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Aug 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
पड़ताल: ताक पर यातायात नियम, कार्रवाई के बाद भी नहीं ले रहे सबक

जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का खूब पाठ पढ़ाया गया। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद चालक नियमों को ताक पर रखकर चालक वाहनों को दौड़ा रहे हैं। बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर वाहन दौड़ाना आम बात हो गई, जबकि पुलिस ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान भी चला रखा है, लेकिन पेट्रोल डलवाने के समय लोग हेलमेट लेकर पहुंचते हैं, लेकिन बाद में हेलमेट नहीं लगाते हैं। दरअसल, यातायात पुलिस ने पिछले दिनों विभिन्न गोष्ठियां कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही वर्ष में एक बार यातायात पुलिस द्वारा नवंबर में यातायात माह के रूप में नागरिकों को जागरूक किया जाता है।

वहीं, अप्रैल में आरटीओ विभाग अभियान चलाकर जागरूक करता है, लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों का खूब उल्लंघन कर रहे हैं। महानगर में तीन सवारी बैठाकर, बिना हेलमेट लगाकर, तेजी से वाहन दौड़ा, सीट बेल्ट न लगाने, अवैध रूप से सड़क पर वाहन पार्क करने, चौपहिया वाहनों पर काली फिल्म लगी होने के अलावा नशे में वाहन चलाने सहित अनेक नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने वर्तमान में नो हेलमेट और नो फ्यूल अभियान चलाकर रखा है। इसको लेकर पेट्रोल पंपों पर पुलिस भी तैनात की गई है, लेकिन लोग पेट्रोल डलवाने के समय हेलमेट लेकर पहुंचते हैं। मगर बाद में हेलमेट प्रयोग नहीं करते हैं। नियमों का उल्लंघन पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन इसके बावजूद नियमों का खूब उल्लंघन हो रहा है। एक नजर यातायात पुलिस की कार्रवाई पर कार्रवाई------------------------चालान बिना हेलमेट---------------------80940 बिना लाइसेंस--------------------13560 नो पार्किंग वाहन खड़ा करने पर--------9104 दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर--4012 सीट बेल्ट न लगाने पर--------------3523 गलत नंबर प्लेट लगाने पर------------6662 प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर-----------3759 वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर-2268 गलत दिशा में वाहन चलाने पर---------3685 तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने पर---------3120 नशे में वाहन चलाने पर--------------1589 नो एंट्री में वाहन चलाने पर------------1254 वर्जन:- नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी जाती है। पुलिस का प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाएं न हो। नागरिकों को भी चाहिए कि वे नियमों का पालन करें। -सिद्धार्थ वर्मा, एसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।