Traffic Jam in Saharanpur Due to Sewer Line Installation One Month Road Closure Ahead सीवर लाइन डालने के ट्रैफिक किया वनवे, जाम में फंसा पूरा नया शहर , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTraffic Jam in Saharanpur Due to Sewer Line Installation One Month Road Closure Ahead

सीवर लाइन डालने के ट्रैफिक किया वनवे, जाम में फंसा पूरा नया शहर

Saharanpur News - सहारनपुर के हकीकत नगर में सीवर लाइन डालने के कारण ट्रैफिक को वनवे किया गया, जिससे नया शहर जाम में फंस गया। कोर्ट रोड, सदर थाना रोड, और दिल्ली रोड पर वाहनों की रेंगने की स्थिति बनी रही। हकीकत नगर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 27 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
सीवर लाइन डालने के ट्रैफिक किया वनवे, जाम में फंसा पूरा नया शहर

सहारनपुर हकीकत नगर क्षेत्र में सीवर लाइन डालने को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को वनवे किया गया था। जिसके चलते शुक्रवार को दिनभर नया शहर जाम में फंसा रहा। कोर्ट रोड, सदर थाना रोड, दिल्ली रोड और हकीकतनगर पूरा इलाके में वाहन रेंगते नजर आए। वहीं बारिश ने भी आमजनों की समस्या बढ़ाने का कार्य किया। हकीकत नगर में आईएमए भवन के सामने से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा हैं जिसके चलते हकीकतनगर से गुजरने वाला सारा ट्रैफिक सदर थाना बाजार और दीवानी कचहरी तिराहा से होकर गुजारा गया। जिसके चलते पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहीं, यहां तक की छोटी गलियों से निकलने का प्रयास कर रहे वाहन सवारों को भी जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन ट्रैफिक के सामने चरमराती नजर आई।

---

एक माह के लिए बंद हुआ हकीकतनगर मार्ग

सीवर लाइन डालेन का कार् होने के चलते सदर तिराहे से हकीकत नगर तिराहे तक मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। 27 जनवरी में आमजनों के लिए यह रास्ता खुलेगा। एसपी ट्रैफिक ने स्थानीय लोगों से साथ देने की अपील की हैं।

यह रहेगा रूट डायवर्जन का प्लान

-सदर तिराहे से कलक्ट्रेट और सिविल लाइन की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दीवानी तिराहे होते हुए गुजरेंगे।

-कलक्ट्रेट तिराहा और सिविल लाइन से सदर तिराहे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दीवानी तिराहे से होते हुए गुजरेंगे।

0-वर्जन

हकीकतनगर में सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा हैं। ऐसे में आमजनों को कुछ परेशानी देखने को भी मिल रही हैं। अब रूट डायवर्जन कर दिया गया हैं। एक माह तक हकीकतनगर मार्ग बंद रहेगा। - सिद्धार्थ वर्मा, एसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।