ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरआज 34 केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा

आज 34 केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को एसटीएफ की निगरानी में होगी। इसके लिए जिले में कुल 34 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 32,095 अभ्यर्थी...

आज 34 केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 23 Jan 2022 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को एसटीएफ की निगरानी में होगी। इसके लिए जिले में कुल 34 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 32,095 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जो प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा देंगे। दो पालियों में परीक्षा होगी। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। वहीं, अभ्यर्थी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा भी कर सकेंगे।

रविवार को टीईटी परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। पहली पाली में सभी 34 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें प्राथमिक स्तर के 18,550 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से शाम पांच बजे तक चलेगी, जिसमें 24 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें उच्च प्राथमिक स्तर के 13,545 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें और साइबर कैफे बंद रहेंगे। कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन होगा। परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षा से आधे घंटे पहले केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा।

-रोडवेज बस में मिलेगी निशुल्क यात्रा

टीईटी देने के लिए दूसरे राज्यों से अभ्यर्थी जिले में आए गए हैं। इस बार टीईटी अभ्यर्थी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। उसके लिए उनके पास प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र होना जरुरी है। 24 जनवरी तक टीईटी अभ्यर्थी रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकते हैं।

इन कॉलेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र-

-एसडी इंटर कॉलेज चकराता रोड।

-बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज चकराता रोड।

-डीएवी पब्लिक स्कूल रसूलपुर बेहट रोड।

-एचएव इंटर कॉलेज, मातागढ़ पुराना कलसिया रोड।

-जेवी जैन इंटर कॉलेज, मातागढ़ पुराना कलसिया रोड।

-महाराज सिंह डिग्री कॉलेज, चकराता रोड।

-स्टार पेपर मिल्स् सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाबा लालदास मार्ग।

-जेबीएस हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज, रायवाला।

-मुन्नालाल डिग्री कॉलेज चिलकाना रोड।

-लॉर्ड महावीरा एकेडमी, चिलकाना रोड।

-मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, रायवाला।

-राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट।

-इस्लामिया इंटर कॉलेज, ईदगाह रोड।

-एसएएम इंटर कॉलेज, घंटाघर।

-जया पब्लिक इंटर कॉलेज, जनकनगर।

-आरसी पब्लिक इंटर कॉलेज, हिम्मतनगर।

-जेवी जैन डिग्री कॉलेज, प्रद्युमनगर।

-महिर्ष दयानंद इंटर कॉलेज, गौरव विहार।

-डीएवी पब्लिक स्कूल, सोनिया विहार।

-केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गिल कॉलोनी।

-गौरी शंकर इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड हसनपुर।

-सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली रोड।

-बीएचएस इंटर कॉलेज, मिशन कंपाउंड।

-एसडी कन्या इंटर कॉलेज, नवीन नगर।

-गुरु नानक ब्वायज इंटर कॉलेज, अंबाला रोड।

-अमर शहीद मेमोरियल इंटर कॉलेज, मानकमऊ।

-अमर शहीद मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज, मानकमऊ।

-ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल, अंबाला रोड।

-दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड।

-रेनबो स्कूल, निकट सरस्वती मोटर्स दिल्ली रोड।

-पाइनवुड पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड।

-एल्पाइन पब्लिक स्कूल चिलकाना रोड।

-सेंट मैरीज स्कूल, चिलकाना रोड।

-ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल, चिलकाना रोड।

-वर्जन

टीईटी परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सिटिंग प्लान कोविड गाइडलाइन के अनुसार तैयार कराए गए हैं। परीक्षा की दोनों पालियों में 32,095 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनके लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं।

रविदत्त, डीआईओएस

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें