अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद
थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 11 बाइक...

थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 11 बाइक बरामद की गई हैं।
सोमवार को एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। एसपी सिटी के मुताबिक, रविवार रात को थाना कुतुबशेर पुलिस ने शारदा नगर पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह के शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरु निवासी ग्राम हरेटी जनता रोड थाना जनकपुरी, जाकिर पुत्र जब्बार निवासी ग्राम चाटका थाना कोतवाली देहात, शहनवाज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम इस्माइल पुर थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। इसके बाद पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की गई। सभी बदमाशों का जेल भेज दिया गया है।
