बाबा गोटेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा को डीएम से मिले
बाबा गोटेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा को डीएम से मिले
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाबा गोटेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया।
सोमवार को ज्ञापन देने के दौरान बजरंग दल प्रांत प्रमुख कपिल मोहड़ा ने कहा कि प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा गोटेश्वर महादेव मंदिर में सार्वजनिक धार्मिक अकृषक भूमि आज तक दर्ज चली आती है। मंदिर के चारों ओर मुस्लिम आबादी है तथा लगभग 15 वर्ष पूर्व भूमाफियाओं द्वारा मंदिर के प्रबन्ध करने वाले संतों व श्रद्धालुओं को डराना शुरू कर दिया। सुरक्षा की दृश्टि से उक्त मंदिर पर ताला लगा दिया गया था। इसके बाद मंदिर का ताला खुलवाया गया। भूमाफियाओंने आपराधिक षडयन्त्र कर सार्वजनिक धार्मिक मंदिर की सम्पत्ति हडपने के लिए गलत तौर से फर्जी कागजात के आधार पर पंजीकृत करा लिया। भूमाफिया लोग फर्जी कागजात छल बल व कुछ विधर्मी लोगों के साथ मिलकर उपरोक्त सम्पत्ति हडपना चाह रहे हैं। हम लोग मन्दिर की सुरक्षा चाहते हैं तथा उक्त सार्वजनिक मंदिर का प्रबन्ध ईमानदार हाथों में चाहते हैं। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक है। अनुज शर्मा, अनिल त्यागी, अमित शर्मा, जीवनकांत,अंकित टण्डन, नितिन वर्मा,आशू शर्मा,मनीष शर्मा, अनुराग कुमार, वासू कुमार आदि मौजूद रहे।
