क़ुरबानी व ईद की नमाज़ को सांसद ने मांगी अनुमति
सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने मुख्यमंत्री से ईद उल अज़हा पर शनिवार व रविवार को लॉक डाउन मुक्त कर क़ुरबानी करने व ईद की नमाज़ की अनुमति देने की मांग...
सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने मुख्यमंत्री से ईद उल अज़हा पर शनिवार व रविवार को लॉक डाउन मुक्त कर क़ुरबानी करने व ईद की नमाज़ की अनुमति देने की मांग की। जिसको लेकर डीएम अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। गुरुवार को सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के दामाद औसाफ़ गुड्डू व सांसद पुत्र मोहम्मद अदनान ने इस सम्बंध में डीएम अखिलेश सिंह से मुलाक़ात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सांसद ने ज्ञापन में कहा कि कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन के द्वारा महामारी घोषित कर दिए जाने के कारण संसार के सभी देशों की सरकारों ने अपने-अपने देशों में महामारी से बचाव करने के लिए समय-समय पर लॉकडाउन लगाया है। प्रदेश की सरकारों ने भी लॉकडाउन लगाया है। सप्ताह के 2 दिन शनिवार एवं रविवार को लॉक डाउन रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
एक जुलाई शनिवार को स्थानीय चंद्र दर्शन के आधार पर ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया जाएगा, किंतु प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को लॉक डाउन होने के कारण इस त्यौहार को मनाने में बाधा उत्पन्न होगी। मुस्लिम समुदाय का यह त्यौहार पवित्र त्यौहार की श्रेणी में आता है इस त्यौहार पर ईद की नमाज पढ़ने तथा कुर्बानी करने जैसे धार्मिक दायित्वों का पालन करने के उद्देश्य से शनिवार रविवार को बंदी मुक्त करने की स्वीकृति प्रदान किया जाना आवश्यक है।
मांग कि ईद उल अज़हा के त्योहार के दिन शनिवार रविवार को लॉकडाउन से मुक्त करने के आदेश पारित कर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ मुस्लिम समुदाय को ईद की नमाज पढ़ने तथा कुर्बानी करने की अनुमति प्रदान की जाए। ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात के दौरान सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू, सांसद पुत्र मोहम्मद अदनान, अरहम आरिफ, असद, सय्यद हस्सान भी उपस्थित रहे।
