ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकडाके की सर्दी फिर लौटी, पारा पहुंचा दो डिग्री

कडाके की सर्दी फिर लौटी, पारा पहुंचा दो डिग्री

कड़ाके सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। सर्द हवाओं के कारण गलन और ठिठुरन से लोग बेहाल हो रहे...

कडाके की सर्दी फिर लौटी, पारा पहुंचा दो डिग्री
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 24 Jan 2020 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कड़ाके सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। सर्द हवाओं के कारण गलन और ठिठुरन से लोग बेहाल हो रहे है। शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान दो डिग्री और अधिकत तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन सर्दी बढने की संभावना जताई है। शुकवार को न्यूनतम तापमान कम होने से गलन में इजाफा हो गया, जिससे बुजुर्ग व बच्चे काफी परेशान रहे। गर्माहट लेने के लिए लोग रजाई में रहे, फिर भी गलन व ठंड महसूस हो रही थी। दोपहर में अच्छी धूप निकली, जिससे अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया। धूप निकलने से लोगों को गलन व ठंड से राहत नही मिली। लोग छतों पर धूप का आनंद लेने गए तो सर्द हवांए बेहाल कर रही थी। वहीं बाजारों में भी लोग धूप के सामने ज्यादा देर तक खड़े रहना पसंद नही किये। शाम को गलन व ठंड में इजाफा हो गया और लोगों के हाथ-पैर काम करना बंद कर दिये। बाजारों में लोग अपने संसाधन व अलाव से गर्मी लेते रहे। कड़ाके की ठंड से रोड के किनारे गरीब, मजदूर व रिक्शा चालक ठिठुरते रहे। अलाव की तलाश में लोग इधर-उधर भटकते नजर आये। लगातार पारा गिरने से इंसान के साथ पशु-पक्षी भी काफी बेहाल नजर आ रहे हैं। मौसम वैधशाला के प्रभारी उमेश कुमार ने बताया सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आई है। अगले दो दिन सर्दी बढने की पूरी संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें