जिले के आला अधिकारियों ने मुजफ्फराबाद ब्लॉक के गांव कालूवाला पहाड़ीपुर टोंगियो में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा योजना, स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोजन, आश्रय और कपड़ा बुनियादी मानव जरूरत हैं और ये हर व्यक्ति का अधिकार है। जो सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार की पहली प्राथमिकता गांव में रहने वाले गरीब व्यक्ति को मकान देना है।
शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी मंसाराम यादव, डीसी मनरेगा एवं एन आर एल एम अरुण कुमार उपाध्याय, जिला परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार ने मुजफ्फर बाद ब्लॉक के गांव कालूवाला पहाड़ीपुर मैं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बन रहे आवासों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान आला अधिकारियों ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की चिंता मुख्यमंत्री को है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण आवास योजना चलाई गई है। ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का अपना पक्का घर हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर काम कर रहा है। जिला प्रशासन भी यही कोशिश कर रहा है कि हर गरीब का अपना घर हो वह भी पक्का हो ताकि कोई भी गरीब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन ना करें।
इसके बाद उन्होंने गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत हुए कार्यों का निरीक्षण करते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कामकाज का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधान नाथीराम, ग्राम सचिव अजीत आदि स्टाफ मौजूद रहा।