ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदुकान में ग्राहकों का जमावडा, एफआईआर

दुकान में ग्राहकों का जमावडा, एफआईआर

सहारनपुर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और 26 मौत हो चुकी हैं लेकिन लोगो की लापरवाही बदस्तृर जारी...

दुकान में ग्राहकों का जमावडा, एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 11 Aug 2020 03:55 AM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और 26 मौत हो चुकी हैं लेकिन लोगो की लापरवाही बदस्तृर जारी है। दुकान में लोगो का जमावडा मिलने पर एसडीएम ने छापा मारकर दुकान तीन दिन के लिए बंद कराई साथ ही दुकानदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहा है साथ ही कारवाई भी कर रहा है। परंतु कुछ लोग अभी भी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और अपने साथ औरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।

शिकायत मिलने पर एडीएम सदर अनिल कुमार सिंह हसनपुर स्थित मोबाइल की दुकान पर छापा मारा। छापे के समय दुकान में ग्राहकों का जमावडा लगा था। एसडीएम द्वारा सभी ग्राहकों व दुकानदार को बाहर निकालकर दुकान तीन दिन के लिए बंद करा दी गई।

इसके साथ ही दुकान मालिक अमित कुमार पुत्र सेठपाल निवासी हसनपुर चौक के विरुद्ध थाना सदर बाजार में भारतीय दण्ड संहिता,आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई। एसडीएम ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में ऐसे व्यक्तियों को मौके से ही जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें