किराएदार पर फर्जी बैनामा कर कब्जे का आरोप, चार पर मुकदमा
Saharanpur News - गांव महेशपुर में एक किराएदार ने जालसाजी कर फर्जी बैनामा बनाकर दुकान पर अवैध कब्जा कर लिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया...

गांव महेशपुर में किराएदार ने जालसाजी से फर्जी बैनामा करके दूकान पर अवैध कब्जा कर लिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। गांव महेशपुर निवासी अशोक कुमार ऊर्फ श्याम सिंह पुत्र धर्मसिंह ने साल 2020 में गांव के ही चरण सिंह पुत्र सिमरू आदि से एक दूकान का बैनामा कराया था। बाद में उक्त दूकान को विक्रेता ने ही किराए पर ले लिया। जिसका 11 माह का किरायानामा रामपुर मनिहारान तहसील में लिखवाया गया। आरोप है कि किराएनामा की अवधि पूरी होने पर दूकानदार ने दूकान खाली कराने की बात कही तो उसने खाली करने से इंकार कर दिया।
जिस पर लोगों की पंचायत बुलाई गई लेकिन कोई हल नही निकला। पीड़ित ने तहसील में पता किया तो पता चला कि आरोपी ने जाली साजी करके पूर्व में बेची गई दूकान का दोबारा अपने नाम बैनामा पंजीकृत करा लिया। पीडित ने कहा तो उसके घर में घुसकर मारपीट कर फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी। पीड़ित ने चरणसिंह आदि के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चरणसिंह पुत्र सिमरू, राखी पत्नी चरण सिंह, संजय पुत्र कुशलपाल सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




