ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरटेलिकॉम कपनी के अवैध टॉवर को प्राधिकरण ने किया सील

टेलिकॉम कपनी के अवैध टॉवर को प्राधिकरण ने किया सील

अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान में बुधवार को सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने एक टेलिकॉम कंपनी के एक टॉवर को सील कर दिया...

टेलिकॉम कपनी के अवैध टॉवर को प्राधिकरण ने किया सील
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 14 Mar 2018 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान में बुधवार को सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने एक टेलिकॉम कंपनी के एक टॉवर को सील कर दिया है। मामला लेबर कालोनी के पास विश्वकर्मा कालोनी में विनोद गोस्वामी के मकान पर तीसरी मंजिल पर बन रहे टॉवर का है। प्राधिकरण अफसरों के अनुसार, टॉवर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से बनाया गया था। बुधवार को जेई रोहित पाठक की अगुवाई में प्राधिकरण टीम विश्वकर्मा कालोनी स्थित टॉवर पर पहुंची और टॉवर के निर्माण को बंद कराते हुए सील कर दिया गया। जेई रोहित पाठक ने बताया कि लेबर कालोनी के पास स्थित विश्वकर्मा कालोनी में टॉवर मालिक विनोद गोस्वामी ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही मकान की तीसरी मंजिल पर टॉवर का निर्माण कर लिया था जिस पर प्राधिकरण सचिव ने सील के आदेश किए थे। पाठक के अनुसार, बुधवार को टॉवर सील कर दिया गया है और पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें