Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरTeen Arrested for Raping 5-Year-Old Girl in Gagalheri Village

मासूम बच्ची से किशोर ने किया रेप

गागलहेड़ी क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया। पड़ोस के 13 वर्षीय किशोर ने बच्ची को बहला-फुसलाकर रेप किया। बच्ची ने परिजनों को बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस...

मासूम बच्ची से किशोर ने किया रेप
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 16 Aug 2024 05:41 PM
share Share

गागलहेड़ी क्षेत्र के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई। पड़ोस के एक किशोर ने पांच साल की बच्ची से रेप किया। जब इसकी सूचना परिनजों को लगी तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बीते गुरूवार की शाम को एक पांच साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। वहीं पर मौजूद पड़ोस मे ही रहने वाले करीब 13 वर्षीय किशोर बच्ची को बहलाकर वहां से ले लिया। इसके बाद उसने बच्ची से रेप किया। बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद बच्ची की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत ही किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही बाल अपचारी को हिरासत में लेकर आगे की उचित कानूनी कार्रवाई भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें