यूपीएस के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
Saharanpur News - नानौता ब्लॉक के शिक्षकों ने यूपीएस के विरोध में बीआरसी में धरना प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने यूपीएस का जमकर विरोध किया।मंगलवार को नानौता ब्लॉक के वि

नानौता नानौता ब्लॉक के शिक्षकों ने यूपीएस के विरोध में बीआरसी में धरना प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने यूपीएस का जमकर विरोध किया।
मंगलवार को नानौता ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों तथा कार्यालयों के शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने खुड़ाना गांव स्थित बीआरसी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों के द्वारा यूपीएस की चिता जलायी गयी। आल टीचर्स एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के नानौता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि यूपीएस की नीतियां कर्मचारियों के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि ये विरोध और संघर्ष पुरानी पेंशन बहाल होने तक जारी रहेगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, अरविंद पंवार, शशि सैनी, रूपेशपाल, ऋषिपाल, रणजीत सिंह, तीर्थ प्रकाश,अरविंद कुमार, गुलाब सिंह, शिक्षावती, प्रियंका सैनी, निकहत रूही, सचिन शर्मा, रामभूल तथा अनिकेत माहेश्वरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।