सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में किसानों की 193 आपत्तियों में से 164 का हुआ निस्तारण
Saharanpur News - सहकारी गन्ना विकास समिति के गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में शुक्रवार को 193 किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई। 164 आपत्तियों का निस्तारण मौके पर किया गया। सचिव इंद्रमणि पांडेय ने बताया कि यह मेले...

सहकारी गन्ना विकास समिति में चल रहे गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में शुक्रवार को दूसरे दिन 193 किसानों ने सर्वे सट्टा संबंधी आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान मौके पर 164 आपत्तियों का निस्तारण किया गया। गन्ना समिति सभागार में आयोजित 10 दिवसीय मेले में गन्ना समिति के सचिव इंद्रमणि पांडेय ने बताया कि मेले में गन्ना सट्टा और सर्वे से संबंधित आपत्तियों का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। जिससे चीनी मिल में पेराई सत्र चालू होने के बाद गन्ना पर्चियों में कोई परेशानी न हो। इसीलिए कोई भी समस्या किसान समय रहते दूर करा सकते हैं। वहीं, चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) शिवकुमार ने बताया कि मेले संबंधी जानकारी किसानों को मोबाइल के माध्यम से मैसेज कर भेज दी गई है।
चीनी मिल के उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने किसानों से आह्वान किया कि वह मेले में जाकर अपने सर्वे सट्टा संबंधी शिकायतों को दूर करा लें। इस दौरान गन्ना समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




