ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरचीनी मिलों ने किया 86 करोड़ का नया व पुराना भुगतान

चीनी मिलों ने किया 86 करोड़ का नया व पुराना भुगतान

जिले की चार चीनी मिलों ने नया व पुराना 86 करोड का भुगतान सोमवार को कर दिया। नानौता, सरसावा व गागालेहडी चीनी मिल ने किसानों का 68 करोड 33 लाख का...

चीनी मिलों ने किया 86 करोड़ का नया व पुराना भुगतान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 13 Dec 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले की चार चीनी मिलों ने नया व पुराना 86 करोड़ का भुगतान सोमवार को कर दिया। नानौता, सरसावा व गागालेहडी चीनी मिल ने किसानों का 68 करोड 33 लाख का पुराना भुगतान किया। वही देवबंद चीनी मिल ने 18 करोड 39 लाख का नया भुगतान किया।

बकाया गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन का शिकंजा चीनी मिलों पर कसता जा रहा है। शनिवार को बकाया भुगतान को लेकर गागनौली चीनी मिल के गोदाम व शीरा टैंक गन्ना विभाग की ओर से सील किए गए थे। इसके साथ ही दूसरी चीनी मिलों को भी विभाग की ओर से नोटिस जारी किए थे। डीसीओ केएमएम त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को नानौता की कॉपरेटिव शुगर मिल ने 36 लाख, सरसावा शुगर मिल ने 29 करोड 90 लाख का 2020-21 का भुगतान किया। इसके साथ ही गागलेहडी शुगर मिल ने 2 करोड 45 लाख का भुगतान किया। वही देवबंद शुगर मिल की ओर से 2021-22 का 18 करोड 30 लाख का भुगतान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें